

विधायक संजय जायसवाल ने जिला पंचायत प्रत्याशी मंजू सिंह के कार्यालय का किया उद्घाटन
जिलेबस्ती April 19, 2021 Times Todays 0

परशुराम वर्मा
रुधौली बस्ती। चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मंजू सिंह श्रीनेत के कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा कूड़ी पड़ाव पर किया गया। भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती मंजू सिंह के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई जबकि युवाओ के साथ वरिष्ठ नागरिको द्वारा भी मंजू सिंह के समर्थन में भागीदारी रही। भाजपा कार्यकर्ताओं के जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। कार्यालय उद्घाटन के बाद विधायक संजय जायसवाल के साथ प्रत्याशी मंजू सिंह व हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष शशिभूषण सिंह कार्यकर्ताओ के साथ पूरे बाजार में घूम कर समर्थन मांगा।इस मौके पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति शैलेन्द्र सिंह “रणबीर”, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार राजू, विजय तिवारी, सुनील पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.