


राजेश मिश्रा
रुदौली(अयोध्या) रुदौली नगर के मोहल्ला सालार निवासी भाजपा कार्यकर्ता व रूदौली व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार वैश्य ने आरोप लगाया है कि उनकी लगभग 65 वर्षीया माता कुसुम कुमारी की आज सी एस सी रुदौली में डुयूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 मदन वरनवाल की लापरवाही से असामयिक मौत हो गयी । परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर आज दोपहर लगभग 11 बजे दिन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर रूदौली लेकर गए जहां ड्यूटी पर कार्यरत डॉ मदन बरनवाल ने कहा कि कोविड की जांच के बाद ही मरीज को देखेंगे। राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि मुझे लगभग 2 घंटे बैठाए रखा तब जाकर साढे बारह बजे जांच की जिसकी रेंडम जांच में नेगेटिव पाई गई जब मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत हुई तो डॉक्टर मदन वरनवाल ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं है मरीज के परिजन इमरजेंसी में डॉक्टर बरनवाल के हाथ पैर जोड़ते रहे परंतु आक्सीजन होते हुए भी मरीज को उपलब्ध नहीं कराया गया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत अन्य कर्मचारियो ने बताया कि केंद्र पर ऑक्सीजन उपलब्ध है । मरीज के परिजन राजेश कुमार वैश्य ने डाॅक्टर मदन वरनवाल द्वारा की गई लापरवाही पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब कोविड की जांच नेगेटिव थी तब भी डॉक्टर मदनवरनवाल ने मरीज को हाथ तक नहीं लगाया बल्कि परिजन से कहा कि आप मरीज का आंख खोलो हाथ उठाओ तथा टॉर्च जलाओ ।तब तक डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान चली गई। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना कि इलाज के अभाव में रोगी को मरने पर डा0 को बख्खा नही जाएगा दूसरी ओर रुदौली में मरीज के साथ लापरवाही व डा0 के गायब रहना आम बात हो गयी है इससे पूरे जन मानस में घोर रोष ब्याप्त है । जनता ने सी एस सी रुदौली के सभी चिकित्सक व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.