


प्रफुल्ल श्रीवास्तव
टांडा,अंबेडकर नगर।त्रिपंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान की आखरी दिन भीड़ टांडा ब्लाक मे दिखी।गेट सुरक्षा के दृष्टि से उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक और सीओ संतोष कुमार बने रहे। हालांकि बाद में कैंपस में बैठकर नामांकन पर निगाहें गड़ाए रहे।रविवार को टांडा ब्लाक क्षेत्र के प्रधान और सदस्य पद हेतु नामांकन करने वालों की संख्या काफी कम देखी गई। वही बीडीसी नामांकन काउंटर ऊपर सन्नाटा दिखा।कुछ काउंटरों पर एक या दो प्रत्याशी नामांकन करते भी दिखे। रविवार को लॉकडाउन के कारण प्रत्याशी शनिवार को बड़ी संख्या में अपना नामांकन दाखिल कर दिए थे। जिसके कारण रविवार को काफी कम संख्या में नामांकन करने वाले पहुंचे। इस मौके पर एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह, टांडा कोतवाल संजय पांडे मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.