अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और नायब तहसीलदार  राहुल सिंह ने खुद   किया सैनिटाइजेशन अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और नायब तहसीलदार  राहुल सिंह ने खुद   किया सैनिटाइजेशन
प्रफुल्ल श्रीवास्तव इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। कड़ी धूप में जब लोग अपने घरों में सो रहे थे,बीमारी के डर से तो इसी बीच नगर पंचायत में दो... अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और नायब तहसीलदार  राहुल सिंह ने खुद   किया सैनिटाइजेशन

प्रफुल्ल श्रीवास्तव

इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। कड़ी धूप में जब लोग अपने घरों में सो रहे थे,बीमारी के डर से तो इसी बीच नगर पंचायत में दो युवक मशीन को पकड़कर सैनिटाइजेशन कर रहे थे,यह नजारा देख नगरवासी चौक गए।नगर वासियों के पूछने पर धीरे से एक कर्मचारी ने कहा चुप रहो हमारे साहब सैनिटाइजेशन कर रहे हैं।जी हां!कुछ ऐसा ही नजारा रविवार की दोपहर में दिखा,तो लोग चौक गए,फिर क्या था,कोई अपने छातो से देख रहा तो कोई अपने खिड़की से कोई अपने घरों के सामने खड़े होकर देखने लगा।घर से निकले ईश्वर नगर वार्ड के सभासद रेनू कसौधन के प्रतिनिधि भाजपा के युवा नेता अजय कसौधन उर्फ मोदी ने दोनों अधिकारियों को पहचान लिया और उनसे नमस्कार किया और उनके साथ सैनिटाइजेशन के लिए पूरे क्षेत्र में पैदल ही चलते रहे।बाद में लोगों को पता चला कि यह कोई कर्मचारी नहीं जिले की अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और नायब तहसीलदार राहुल सिंह थे जो हम को सुरक्षित करने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य स्वयं अपने हाथों से कर रहे थे।सभी यह दृश्य देख अचंभे में पड़ गए।दोनों जिम्मेदार अधिकारियों ने बापू जयराम वर्मा मूर्ति से लेकर अकबरपुर नगर की सीमा नहर तक और उसके बाद स्टेट बैंक से होते हुए आजाद नगर,ईश्वर नगर रामलीला मैदान ,अंबेडकर नगर वार्ड में स्थित अंबेडकर मूर्ति से अंबेडकर नगर वार्ड में स्थित कब्रिस्तान तक स्वयं अपने हाथों से किया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और नायब तहसीलदार राहुल सिंह के चेहरे पर मुस्कुराहट रही।मुस्कुराहट इस कदर थी कि जैसे मानो वह बचपन ही में पहुंच गए हो।कुछ ऐसा ही नजारा ऐसा ही नजारा रविवार को नगर पंचायत इल्तिफातगंज में दिखा तो लोग चौक गए स्थानीय स्थानीय नगर पंचायत में रविवार को नगर पंचायत की तरफ से पंचायत के कर्मचारी सैनिटाइजेशन नायब तहसीलदार राहुल सिंह की निगरानी में सफाई कर्मचारी कर रहे थे।निरीक्षण में पहुंचे अपर जिला अधिकारी पंकज वर्मा ने सैनिटाइजेशन की मशीन को पकड़ लिया,तो कर्मचारी चौक गई। इसके बाद दूसरी मशीन सैनिटाइजेशन की नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने पकड़ ली।दोनों अधिकारियों ने बखूबी तीन किलोमीटर तक पैदल चल मशीन से सैनिटाइजेशन किया।जिसकी नगर पंचायत में चाहू और चर्चा हो रही है।इस दौरान पंचायत के ईओ उमेश कुमार पासी नदारद रहे। सबसे बड़ी बात है कि सफाई नायक तक सैनिटाइजेशन के दौरान नहीं रहा। भाजपा के युवा नेता अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अजय कसौधन उर्फ मोदी ने कहा कि ऐसे अधिकारी हमारी बीच हो तो कोई समस्या ही ना हो। उन्होंने कहा कि बढ़ते को रोना बचाव के लिए खुद सैनिटाइजेशन की मशीन को पकड़कर करना प्रशंसनीय है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *