

बसपा प्रत्याशी आरती वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
अम्बेडकर नगरजिले April 16, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर
त्रि पंचायत चुनाव का डंका बज चुका है।जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन के मैदान में कार्यकर्ता कूद चुके हैं।हालांकि इस पंचायत चुनाव में बसपा हर मामले में आगे दिख रही है,चाहे वह प्रत्याशी घोषित करने को हो चाहे वह केंद्रीय कार्यालय खोलने को।हालांकि यह बसपा की परंपरागत सीट का मानी जाती है।क्योंकि इस सीट पर बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा का काफी अच्छा खासा प्रभाव है।जिसका नतीजा है कि 2009 से यह सीट बसपा के ही खाते में जा रही है।इस सीट पर बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश वर्मा की पत्नी सरिता वर्मा चुनाव मैदान में है।उनके चुनाव की कमान खुद बसपा के विधायक दल के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा ने संभाल ली है।वही कार्यकर्ता जनसंपर्क करते हुए दिखाई दे रहे है। टांडा उत्तरी पश्चिमी द्वितीय बसपा प्रत्याशी आरती वर्मा पत्नी जयप्रकाश वर्मा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के विधायक दल के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा ने फीता काटकर किया।इसी सीट से वही भाजपा के जिला मंत्री दिलीप उर्फ देव पटेल ने अपने माता के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन का दिन रहा।कुल मिला जुला कर कहां तो जाए चुनाव रोचक हो गया है। क्योंकि परंपरागत सीट पर भाजपा के युवा नेता दिलीप उर्फ देव पटेल अपने माता नीलम वर्मा के चुनाव की कमान संभाल ली है, वही वह कड़ी टक्कर देते हुए बसपा की प्रत्याशी आरती वर्मा को दिखाई दे रहे हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.