

शोरूम का उद्घाटन
अयोध्याजिलेराज्य April 16, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या।आज शहर स्थित रिकबगंज रोड पर एक ब्रांडेड जूते और लेडीज़
पर्स शोरूम का उद्घाटन हुआ। इस शोरूम का उद्घाटन अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत
राजू दास महाराज और अयोध्या नज़रबाग़ गुरुद्वारा संत नवनीत सिंह ने किया।
संत नवनीत सिंह ने अरदास पढ़ कर और राजू दास ने फ़ीता काटकर इस
शोरूम का शुभारंभ किया।राजू दास ने कहा की इस तरह के शोरूम बहुत कम है
शहर में इस शोरूम से लोगों को लाम प्राप्त होगा। नवनीत सिंह ने कहा की इस
शोरूम में एक ही जगह सब तरह की वराइयटी उपलब्ध है जिससे लोगों को लाम
मिलेगा।इस शोरूम में सभी ब्रांड के जूते मौजूद है रेड
चीफ़,नाइके,एडिदास,सकेटचेर सहित बाक़ी कम्पनी के शू उपलब्ध हैं।इस अवसर
पर मालिक मयंक आनंद ने आये हुए अथिथियो का स्वागत शाल देकर किया। इस
मौक़े पर सवि आनंद,जितेंद्र आनंद,तरुण बाधवार,निशी बाधवार,मोनिका
बाधवार,वरुण बाधवार,रजत आनंद,फूलेंद्र आनंद,राजू आनंद,हर्षित आनंद,गौरव
आनंद,कान्हा आनंद,सृष्टि आनंद शुभ नीत कौर,सीमा आनंद,शिखा आनंद,चीना
आनंद,श्रद्धा,शुभम आदि लोग मोजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.