


डॉ. मनी राम वर्मा
एनटीपीसी टांडा में तैनात सी.आई.एस.एफ. (अग्निशमन शाखा) द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के शुभारंभ का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई डाॅक के विक्टोरिया टर्मिनल पर एक मालवाहक जहाज में भंयकर आग लग गयी थी जिसे बुझाने के प्रयास में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गये थे। इस अवसर पर उन अमर वीर शहीद फायर कर्मियों कोे, जिन्होने अग्निशमन के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, उनकी आत्मा की शाॅति के लिए एनटीपीसी टाण्डा प्रबंधन द्वारा एवं केऔसुब इकाई एनटीपीसी टाण्डा के बल सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सभी के द्वारा शहीदों की आत्मा की शांति हेतु 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी टाण्डा) के. श्रीनिवास राव द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रतिबद्धता की शपथ दिलायी गयी। उपरोक्त कार्यक्रम को कोविड -19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन रखते हुए आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक/अग्नि ए0 के0 सिंह एवं उपनि0/कार्य पी0के0 राय द्वारा किया गया।
अग्नि रोकथाम उपायों की जागरुकता हेतु अग्निशामक कैम्पेन वाहन को हरी झंडी दिखाकर सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। निरीक्षक/अग्नि ए. के. सिंह ने सप्ताह भर चलने वाले अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की विधिवत् जानकारी दी। अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक (एनटीपीसी टाण्डा) श्री के. श्रीनिवास राव ने बताया कि आग कि दुर्घटनाओं के लिये अधिकतर मानवीय भूल ज्यादा जिम्मेवार होती हैं। अग्नि सुरक्षा जन जागरुकता के द्वारा हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. श्रीनिवास राव, मुख्य महाप्रबंधक ने सी.आई.एस.एफ. (अग्निशमन शाखा) के द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबधित किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा के और सप्ताह के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कमिश्निंग) जयंता सेन शर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) जे. एस. अहलावत, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन परवेज खान, सी.आई.एस.एफ. के उप कमांडेन्ट प्रदीप एवं एनटीपीसी परियोजना के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.