


अयोध्या/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी पर आक्रोशित कांग्रेसजनों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजमल खलील व महानगर अध्यक्ष मंसूर खान की अगुवाई में शाहनवाज आलम की रिहाई के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में दमन चक्र चला रही है पुलिस के बल पर लोकतंत्र कुचला जा रहा है विपक्षियों को दबाया जा रहा है शाहनवाज आलम को उनके लखनऊ स्थित आवास से सादी वर्दी में पुलिस ने उठा लिया जो गैरकानूनी और निंदनीय है।ज्ञापन देने वाले वालों में प्रमुख रूप से मुशीर उर्फ चांद,हाजी मुमताज अहमद,मोहम्मद शकील,रुखसार अहमद खान,फिरोज खान,महमूद अहमद उर्फ मुन्ना,शहंशाह,सानू, मोहम्मद अकील आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.