


अयोध्या 1 जुलाई 2020। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया । अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। आज जिले के तमाम विधानसभाओं में अखिलेश यादव का जन्मदिन जोरदार तरीके से मनाया गया, लोगों ने इस दौरान केक काटकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ’पवन’ ने आज लोगों को मिठाईयां खिलाकर सपा सुप्रीमो की लंबी आयु की कामना की। श्री पाण्डेय ने शहर के चैक में मौजूद ठेले, खोमचे, रिक्शा, मोची, और मजदूरों को मिठाईयां खिलाई और सपा का पत्रक बांट कर समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की भी अपील की। श्री पाण्डेय ने गरीब बच्चों को कॉपी किताब व अन्य उपहार देकर अपने नेता के जन्मदिन को और भव्य बनाने की कोशिश की। श्री पाण्डेय ने अयोध्या के वृद्धा आश्रम जाकर सभी को फल और मिठाई का वितरण किया इसके साथ ही उन्होंने ओमकार धर्मशाला नाका पर जिला सचिव मनोज जायसवाल के नेतृत्व में 21 जरूरतमन्दोें को राशन किट दिया साथ ही अयोध्या के हनुमानगढ़ी मन्दिर में जा कर हवन पूजन करके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 में सरकार बनाने का संकल्प लिया। पार्टी प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को मिठाईयां खिलाई और छोटे बच्चों को उपहार भी दिए। श्री यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर आज समाजवादी पार्टी के लोगों ने सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी लंबी आयु की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, महासचिव हामिद जाफर मिसम, जिला सचिव मनोज जायसवाल, चैधरी बलराम यादव, संजीत सिंह, शमशेर यादव, रक्षाराम यादव, अभास कृष्णा कान्हा, श्री चन्द्र यादव, शहबाज खान ’लकी’, तालिब खान, अस्लम खान, सन्टी तिवारी, नीरज तिवारी आदि लोक मौजू रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.