


अयोध्या। टीका उत्सव के आखिरी दिन डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान वृहद पर स्तर पर चलाया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह एवं अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने जनपद के लगभग 16 चयनित गांवो में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए लोगों को कोविड टीका के लिए जागरूक किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने टीका उत्सव को सफल बनाने के लिए उत्सव के आखिरी दिन गणित एवं सांख्यिकी विभाग के शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में चलाये जा रहे टीका जागरूकता अभियान का निरीक्षण किया। कुलपति ने वहां के निवासियों को कोविड महामारी से बचाव के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि परिवार में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर पहुॅच कर टीका जरूर लगवाना चाहिए। इसके लगने से स्वयं एवं परिवार को संक्रमण से बचा सकेंगे। कुलपति ने बताया कि सरकार बीच-बीच में कोविड महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही है उसका अनुपालन हम सभी को कड़ाई के साथ करना होगा। मास्क हमेशा लगाये, दो गज की दूरी एवं समय≤ पर हाथ की सफाई करते रहे। इन नियमों का लगातार पालन करने से संक्रमण से बच सकते है। कुलपति ने लोगों को जागरूक करने के साथ मास्क भी वितरित किया।
कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ प्रातः 8ः30 बजे जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा नगर के रेतिया मोहल्ले में चलाये जा रहे टीका जागरूकता अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुलसचिव ने शिक्षकों एवं छात्रों की टोली के साथ घर-धर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही वहां के निवासियों से चलती राह रोककर मास्क एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक किया। इसके साथ सरायरासी एवं तकपूरा दर्शन नगर का जायजा लिया। अवध विश्वविद्यालय द्वारा 11 अप्रैल से टीका उत्सव के तहत चलाये जा रहे इस अभियान के आखिरी दिन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग दस हजार से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए ग्रामवासियों को जागरूक किया है। यह अभियान प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में किया गया जिसमें परिसर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा गंजा गांव, बायोकमेस्ट्री विभाग पूरे हुसैन, व्यवसाय एवं प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग भीखापुर, पर्यावरण विज्ञान विभाग बिहारीपुर, माइक्राबायोलाॅजी विभाग त्रिहुरा माझा, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग जनौरा, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग चांदपुर, प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग असरतपुर, विधि विभाग तकपुरा दर्शननगर, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग रेतिया, एमटीए एवं एमएड विभाग सरायरासी, समाजकार्य विभाग हासापुर, आईईटी पासी का पुरवा, धरमपुर एवं मिल्कीपुर, एनसीसी कोरखाना, आवासीय क्रीड़ विभाग एवं शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक संस्थान डाभासेमर, कर्मचारी परिषद ऊसरू पहाड़गंज, मिर्जापुर एवं रायपुर सघन जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस अभियान से काफी संख्या में लोगों ने नजदीक के केन्द्र पर पहुॅचकर टीकाकरण करा लिया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.