

यूपी ने दी असम को करारी शिकस्त
अयोध्याजिलेराज्य April 14, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। जनपद के डाभासेमर स्थित डा भीमराव अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष का पहला मैच उत्तर प्रदेश व असम के बीच केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय की मौजूदगी सम्पन्न हुआ। मैच के दौरान असम के खिलाफ उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसको देखकर दर्शकों की तालियों से पूरा प्रांगण गूंजता रहा।
उत्तर प्रदेश की टीम स्टार खिलड़ियों से सजी थी। इसमें विश्वकप खेलने वाली टीम में शमिल खिलाड़ी राहुल चैधरी, नितिन तोमर व अभिषेक सिंह शामिल थे। पूरे मैच के दौरान उत्तर प्रदेश की टीम असम पर भारी रही। मैच के दौरान यूपी के खिलाड़ियों की फुर्ती गजब की दिखाई पड़ रही है। असम के खिलाड़ियों के पास इसका कोई जवाब नहीं दिख रहा था। कई राउन्ड चले मुकाबलें यूपी की टीम असम पर हावी रही। यूपी ने असम को 50-6 से करारी शिकस्त दी। रात दस बजे तक 14 मैच सम्पन्न होंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.