

प्रत्याशियों की सूची जा रही होते ही बसपा में उभरे असंतोष के स्वर
अम्बेडकर नगरजिले April 13, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम ने जिला पंचायत सदस्य पद के आधे से अधिक प्रत्याशियों की सूची जारी की है। साथ ही बसपा के बागी नेताओं को चुनाव मैदान में न उतारने का ऐलान भी किया है। माना जा रहा है कि पार्टी इन नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है। इस सूची में टांडा मध्य द्वितीय की सामान्य महिला सीट से श्रीमती चतुरा देवी माता रोहित प्रजापति, कटेहरी तृतीय की अनारक्षित से श्री राहुल सिंह, टांडा पश्चिमी द्वितीय की सामान्य महिला सीट से श्रीमती सरिता पत्नी जय प्रकाश वर्मा, अकबरपुर प्रथम की अनुसूचित जाति सीट से श्री अजय गौतम, अकबरपुर चतुर्थ की अनारक्षित सीट से श्री मोहम्मद शमीम का नाम शामिल है।

एक ओर जहाँ टांडा मध्य द्वितीय की सामान्य महिला सीट पर पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बेहद करीब माने जा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लालजी वर्मा की पत्नी श्रीमती चक्रवती वर्मा ने अपने बूते चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया वही दूसरी ओर टांडा पूर्वी उत्तरी सीट पर तीन बार के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने वाले श्यामसुंदर उर्फ़ साधू वर्मा ने भी चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरने ऐलान कर दिया है। ये सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए भी देखे जा रहे हैं। वैसे इस सीट पर बसपा प्रत्याशी श्री दयानंद मौर्य चुनाव मैदान में संघर्ष कर रहे हैं। 2015 के जिला पंचायत चुनाव में बसपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू वर्मा पत्नी सुनील वर्मा ने जिस सीट से चुनाव मैदान में जीत दर्ज कराई थी वह बसपा की प्रमुख सीट मानी जाती है। 2010 से अब तक पार्टी का इस पर कब्जा बना है। 2010 के चुनाव में कमल कुमार वर्मा उर्फ बिल्लू वर्मा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। बताया जाता है कि इस सीट पर बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री लालजी वर्मा का काफी प्रभाव है। ऐसे में श्रीमती सरिता वर्मा के चुनाव मैदान में आने से इस सीट पर चुनाव बहुत ही रोचक हो गया है। बसपा जल्द ही अपने बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्भालने अथवा बाहर का रास्ता दिखाने की कार्यवाही कर सकती है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.