इंटरलॉकिंग  घोटाले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने गठित की 5 सदस्य टीम इंटरलॉकिंग  घोटाले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने गठित की 5 सदस्य टीम
प्रफुल्ल श्रीवास्तव अंबेडकर नगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज वार्ड नंबर 2 आजाद नगर से दुर्गा विसर्जन घाट तक इंटरलॉकिंग में घोटाले की बू की खबर... इंटरलॉकिंग  घोटाले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने गठित की 5 सदस्य टीम

प्रफुल्ल श्रीवास्तव

अंबेडकर नगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज वार्ड नंबर 2 आजाद नगर से दुर्गा विसर्जन घाट तक इंटरलॉकिंग में घोटाले की बू की खबर प्रकाशित टाइम्स टूडेज न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिलाधिकारी ने घोटाले को गंभीरता से लिया।घोटाले की जांच 5 सदस्य टीम गठित कर आख्या मांगी।जांच की भनक लगते ही ईओ और अध्यक्ष अपने आप को बचाव की मुद्रा उतर आए।सोमवार को आनन-फानन में सड़क के दोनों तरफ खोदाई शुरू कर दी। भनक लगते ही शिकायतकर्ता भाजपा की युवा नेता लव कुश पांडे ने भाजपा के केदार नगर मंडल अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव से शिकायत की।भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जिलाधिकारी सैयमुल पाल ने पंचायत प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई।पंचायत प्रशासन ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया। ज्ञात हो कि 25 लाख से अधिक के बजट में इंटरलॉकिंग होनी है। आरोप है कि ईओ और अध्यक्ष ठेकेदार से मिलकर 22 लाख रुपए का धन बिना निर्माण के निकाल लिया। जिसकी शिकायत भाजपा के युवा नेता लव कुश पांडे ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। हालांकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर गोलमोल जवाब मिला। लेकिन जिलाधिकारी से शिकायत स्वयं भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव ने मिलकर की।मंगलवार की दोपहर बाद मंडल अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव ने शिकायतकर्ता भाजपा के युवा नेता लव कुश पांडे के साथ दुर्गा विसर्जन घाट तक स्थानी नगर वासियों से जानकारी प्राप्त की। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी से मिलकर दोषी कर्मचारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।क्षेत्र के नगर पंचायत नगर पंचायत इल्तिफातगंज आदर्श नगर पंचायत पंडित दीनदयाल योजना में 2018-19 चयनित हुआ।योजना मे वार्ड नंबर 2 आजाद नगर से दुर्गा विसर्जन घाट सड़क के दोनों पटरी के किनारे इंटरलॉकिंग प्रस्ताव हुआ।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *