

एसडीएम के पद पर चयनित होकर विकास वर्मा ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य April 13, 2021 Times Todays 0

डाॅ. मनीराम वर्मा
ग्राम-सलाहुद्दीनपुर, पो0-चाँदपुर, टाण्डा-अम्बेडकरनगर के कृषक सभापति वर्मा के पुत्र विकास कुमार वर्मा ने एसडीएम के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सम्प्रति वे आईईएस के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही इस प्रतिभा सम्पन्न होनहार बालक ने अपने माता-पिता के आदर्शों का अनुकरण करते हुए अपने बडोे का सम्मान और छोटों को स्नेहदान किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिजनों की प्रेरणा और आशीर्वाद माना है। उक्त पद पर उनकी नियुक्ति से लालजी वर्मा (स0अ0), भवदीय प्रकाशन एवं भवदीय ग्रुप आफ एजूकेशन के संस्थापक मिश्रीलाल वर्मा, प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 अवधेश कुमार वर्मा, दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्र फैज़ाबाद की आवाज़ और न्यूज़ चैनल टाइम्स टूडेज के संपादक सुरेश पाठक,डाॅ0 मनीराम वर्मा (प्रवक्ता) सहित सभी परिजनों, मित्रों एवं सगे-सम्बन्धियों ने बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.