


अयोध्या। कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे देश टीका उत्सव के तहत वृहद टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 11 अप्रैल, 2021 से 14 अप्रैल, 2021 तक सघन टीकाकरण जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के दूसरे दिन आज 12 अप्रैल, 2021 को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने प्रातः 09 बजे नगर के रेतिया मोहल्ला का औचक निरीक्षण किया। जनसंचार एवं पत्रकारिता द्वारा रेतिया क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को कोविड टीका के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने वहां के निवासियों से कहा कि जीवन की सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा अति आवश्यक है। इसलिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग प्राथमिक केन्द्र पर पहुॅच कर टीका जरूर लगवा ले। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड की दूसरी लहर चल रही है। इस महामारी से बचाव के लिए केन्द्र सरकार वृहद स्तर पर टीकाकरण जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान का अधिक से अधिक फायदा उठाकर अपने को एवं अन्य को भी टीकारकरण के लिए प्रेरित करे। कुलपति प्रो0 सिंह रेतिया मोहल्ला में एक अभिभावक की तरह पेश आये। उन्होंने वहा के निवासियों एवं दुकानदारों से कहा कि घर हो या बाहर हमेशा मास्क लगाये एवं थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथ धोते रहे। लोगों की टीका के सम्बन्ध में कुछ भ्रांतियों को कुलपति ने दूर किया और कहा कि मैंने स्वयं टीका लगवाया है और आपके के बीच स्वस्थ्य खड़ा हॅू। उन्होंने कहा कि कोविड के टीका लगने से आपके शरीर में संक्रमण से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। जिससे आप अन्य संक्रमण से भी बच सकते है।
इस अभियान के बाद कुलपति प्रो0 सिंह ने व्यवसाय एवं प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा भीखापुर में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। शिक्षकों एवं छात्रों को प्रोत्साहित करने के उपरांत नागरिकों को कोविड के टीके के महत्व से अवगत कराया। इसके साथ ही कुलपति ने बायोकमेस्ट्री विभाग द्वारा पूरे हुसैन में चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया। इस अभियान को गति प्रदान करने में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने विधि विभाग द्वारा तकपुरा दर्शननगर एवं कर्मचारी परिषद ऊसरू पहाड़गंज, मिर्जापुर एवं रायपुर के टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। कर्मचारियों एवं शिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया, इस अभियान में अवध विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कोविड प्रोटोकाल अनुपालन करते हुए टीका उत्सव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से सम्पर्क कर अपने नजदीक के प्राथमिक केन्द्र में टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। अभियान को सफल बनाने के लिए कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने दर्जनों टीम गठित की है। जो क्षेत्रों में जनमानस को कोविड टीका के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.