

मास्क,सेनेटाइजर,साबुन और थर्मल स्क्रीनर दिए जाने की मांग
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य April 12, 2021 Times Todays News 0

अम्बेडकरनगर।दिनोंदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सम्पादन हेतु चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पीठासीन अधिकारियों के थैले में मास्क,सेनेटाइजर,साबुन और थर्मल स्क्रीनर दिए जाने की मांग माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने की है।श्री मिश्र ने ये मांग सभी प्रमुख जिलास्तरीय अधिकारियों को ग्रुप के माध्यम के साथ साथ औपचारिक वार्ता के दौरान की है।

ध्यातव्य है कि पंचायत चुनावों के अंतिम चरण के क्रम में आगामी 29 अप्रैल को जिले में एकसाथ सभी विकास खंडों में चुनाव होने हैं।जिनमें प्रतिभाग करने वाले पीठासीन और मतदान अधिकारियों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज,याकूबपुर में चल रहा है।
इस बाबत उक्त शिक्षक प्रतिनिधि के अनुसार संघ की नजर में शिक्षकों और कर्मचारियों की जिंदगियां अमूल्य हैं।अतः उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक बूथ हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों के थैले में 4-4,मास्क,500मिली का सेनेटाइजर,हाथ धोने का साबुन और थर्मल स्क्रीनर भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।जिससे मतदान अधिकारियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके।
No comments so far.
Be first to leave comment below.