

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद
उत्तर प्रदेशजिलेराज्यलखनऊ April 12, 2021 Times Todays News 0

संदीप पांडेय
लखनऊ
प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतिबंध और बढ़ा दिए गए हैं। पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी। वहीं, शादी समेत अन्य सार्वजनिक समारोहों में मेहमानों की संख्या और सीमित कर दी गई है। समारोह अगर बंद स्थान पर है तो निर्धारित क्षमता के 50 फीसदी, लेकिन एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों की ही अनुमति होगी। वहीं, खुले स्थान पर कार्यक्रम में क्षमता से 50 फीसदी, लेकिन एक समय में अधिकतम 100 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.