अयोध्या
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी ने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ रहे दस बागी उम्मीदवारों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है ।यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने दी हैं
भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए जनपद अयोध्या के दस कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से जिला प्रभारी ने पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने अथवा किसी भी अनुशासनहीनता को गम्भीरता से लेते हुए कठोरतम कार्यवाही के निर्देेश दिये पहले ही दे चुके थे। स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने या अन्य किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त नामों की सूची तलब की थी उसके उपरांत ये दुःखद निर्णय पार्टी के द्वारा लिया गया है
।
No comments so far.
Be first to leave comment below.