

प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 गरीब कन्याओं का कन्यादान 11 अप्रैल को
अम्बेडकर नगरजिले April 10, 2021 Times Todays News 0

सुशील मिश्रा
अंबेडकर नगर
राजसी ठाठ बाट के साथ 11 अप्रैल को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक शादी समारोह को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव 6 माह का अथक प्रयास जमीनी रूप लेने जा रहा है। भव्य शादी समारोह के लम्हों को यादगार बनाने के लिए जहां हाथी घोड़े रथ समारोह को भव्य प्रदान करेंगे वही पारंपरिक शादी के लिए दुल्हन के विदाई के लिए तैयार डोली आधुनिकता का स्वागत करते हुए बसखारी की सरजमी को एक स्वर्णिम इतिहास रचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बसखारी में एक अद्वितीय इतिहास रचने वाले भव्य शादी समारोह को देखने के लिए बसखारी के नागरिक पलके बिछाए हैं वही बसखारी के युवा सर्वधर्म सामूहिक शादी समारोह में दिन-रात लगकर बसखारी को नया आयाम देने में लगे हैं।कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराए जाने के साथ मास्क तथा सेनीटाइजर के पर्याप्त इंतजाम आयोजक समिति द्वारा किया गया है। वह इस संदर्भ में पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुरूप तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रचुर व्यवस्था के साथ सर्वधर्म सामूहिक शादी समारोह को कराया जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.