

सियासत को समाज सेवा का सशक्त माध्यम मानती हैं डॉक्टर पूनम राय
अम्बेडकर नगरजिले April 7, 2021 Times Todays 0

राजेश तिवारी
आलापुर अंबेडकरनगर- जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रामनगर मध्य क्षेत्र से चुनावी समर में उतरी भाजपा नेत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉक्टर पूनम राय सियासत को समाज सेवा का शसक्त माध्यम मानती हैं। भाजपा नेत्री डॉ पूनम राय रामनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस के राय की धर्मपत्नी है भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम राय। वित्त पोषित प्रबंधकीय शिक्षण संस्थान स्वर्गीय श्रीमती विद्या देवी का स्मारक जूनियर हाई स्कूल तपसी नगर सेखौलिया में प्रधानाचार्या पद पर कार्यरत हैं इसलिए उन्हें चुनावी समर में उतरने में कोई दिक्कत नहीं है। डॉक्टर पूनम राय कहती हैं कि शिक्षण कार्य भी समाज सेवा है और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करना तथा सियासत के जरिए भी लोगों की सेवा की जा सकती है इसलिए वह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में हैं । भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम राय ने रामनगर मध्य क्षेत्र के रामनगर महुअर शाहपुर बाहरपुर भीखपुर रामपुर इंडी पिंडी सेहरामऊ आदि गांवों में सघन जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा डॉक्टर पूनम राय को लोगों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.