

यूपी पंचायत चुनाव : गांवों में बढ़ी हलचल,
आजमगढ़जिले April 6, 2021 Times Todays News 0

अशोक कुमार
आजमगढ -उत्तर प्रदेश में साल 2021 में होने वाले ग्राम पंचायत के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। प्रधान पद के चुनाव की तारीखों का जैसे ही ऐलान हुआ ।प्रधान पद के दावेदारों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। कस्बों के चौराहों पर होर्डिंग नजर आती हैं तो गांव के नुक्कड़ों और चौपालों में बैठकें सजने लगी है। दावेदार मतदाताओं के सुख-दु:ख में भागीदार होकर उनकी सेवा में जुटे हैं।इसी क्रम मे सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ अंतर्गत बासुपार बनकट गांव से प्रधान पद के प्रत्याशियों ने अनोखी मिसाल पेश की है प्रधान प्रत्याशियों के उद्देश्यो को जाने के लिए जब हम सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ अंतर्गत बासुपार बनकट गांव से प्रधान पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि संजय यादव के घर पहुंचे तभी वहां पर दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशी प्रतिनिधि भी आगए। दोनों प्रधान प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने अपने ग्राम वासियों को लेकर अपने अपने उद्देश्यो व विचारों को लेकर कर हमसे चर्चा की । और प्रधानी के चुनाव को लेकर एक अलग ही मिसाल पेश की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.