

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला व्यापारी प्रतिनिधिमण्डल
अयोध्याजिलेराज्य April 6, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 5 अप्रैल/ अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट का प्रतिनिधिमण्डल तेज नारायण पाडेय”पवन”के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अयोध्या धाम में प्रस्तावित फोरलेन/चौड़ीकरण से रोजी रोटी बचाने के सन्दर्भ में मिला। अयोध्या उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि नया घाट अयोध्या में टेढ़ी बाजार के मध्य कजियाना, पुराना बस स्टाप, हनुमान गढ़ी चौराहा, श्रृंगार हाट, शास्त्री नगर, बाबू बाजार, नया घाट, मुख्य बाजार है एवं हनुमानगढ़ी से जन्मभूमी तक उपरोक्त बाजार में प्राचीन मंदिरों व भवनों की ही श्रृंखला है जिसमें बनी दुकानों से होने वाली आय से मठ-मंदिरों में भगवान के भोग-राज की व्यवस्था होती है। वहीं दुकानदार-व्यवसायी पुश्तैनी किरायेदार की हैसियत से रह रहे हैं व अपने एवं परिवार की जीविका के लिए दुकान भी चला रहे हैं। फोरलेन सड़क निर्माण से अधिकांश मठ-मंदिर के मुख्यद्वार टूटने से उसकी स्थिति में परिवर्तन आ जाएगा। अधिकांश व्यापारी-दुकानदार-किरायेदार विस्थापित हो जायेंगे। इससे उनकी जीविका का साधन छिनेगा और लोग विकल्प के अभाव में सड़क पर आ जायेंगे। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया कि जहां भाजपा सरकार द्वारा अयोध्या के मठ-मंदिरों की जीर्णोद्धार-मरम्मत व सौंदर्यीकरण की योजना चलाने की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर फोरलेन सड़क बनने पर उन्हें तोड़ दिया जायेगा। जिससे मंदिर के अंदर बनी दुकानों को भी तोड़ दिया जायेगा। नया घाट से सहादतगंज तक लगभग 4-5 हजार दुकानदार-व्यापारी हैं जो अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमडल ने राम दरबार एवं राम नामी भेंट कर स्वागत किया। प्रतिनिधिमण्डल में नंद कुमार गुप्ता, विपिन राय, गुड्डू मोदनवाल,विजय साहू संतोष गुप्ता, शक्ति जायसवाल, राम नारायण मौर्य, गिन्नी मौर्या,महेश श्रीवास्तव, मनोज कसौधन,जगन्नाथ,सत्येन्द्र मिश्रा,राकेश पाडेय,सुरेश यादव,शत्रुहन कुमार,राकेश यादव,अवधेश मोदनवाल,मनोज कुमार आदि शामिल थे। इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, गंगा सिंह यादव जिलाध्यक्ष अयोध्या, गयादीन यादव उपाध्यक्ष की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.