

रामनगर मध्य क्षेत्र में जोर आजमाइश कर रही भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष
अम्बेडकर नगरजिले April 5, 2021 Times Todays News 0

दुर्गा दत्त पांडेय
अंबेडकरनगर- जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रामनगर मध्य क्षेत्र से दूसरी बार चुनावी समर में उतरी भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेम शीला यादव ने बाकायदा गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगना शुरू कर दिया है । भाजपा नेत्री प्रेम शीला यादव इससे पहले भी रामनगर मध्य क्षेत्र से किस्मत आजमा चुकी हैं। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी । इस बार प्रेमशीला यादव पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में उतरकर सघन जनसंपर्क कर रही हैं। उनके पति भाजपा नेता नरेन्द्र यादव टीटू भी अपनी टीम के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं । सोमवार को भाजपा नेत्री प्रेमशीला यादव ने अपने पति नरेन्द्र यादव टीटू के साथ रामनगर महुअर लाडलापुर बाहरपुर अरमा बसंतपट्टी आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.