


जमीर अहमद पस्ता
अयोध्या
भेलसर।रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पस्तामाफी में पस्तामाफी क्रिकेट प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सपा नेता शाह मसूद हयात गजाली व शाहिद हुसैन रुमी ने संयुक्त रुप से उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया। सभी खलाड़ियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाडियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया साथ ही कहा क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं, सफलता जरूर मिलेगी और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए। अगर हम ठान लें कि मुझे यह कार्य करना है तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं। इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित कर टूर्नामेंट आयोजकों को नगद राशि देते हुए क्रिकेट में देश दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक विकास सिंह, हिंद कुमार, मो. आसिफ, मोहित कुमार, लवकुश चौरसिया ने बताया कि पस्तामाफी क्रिकेट प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीम भाग ले रही हैं पहला मैच शुजागंज व गुजरन हरौरा के बीच खेला जाएगा। मुख्य रुप से अनिल यादव, गोपाल यादव, मो. इरफान, परवेज अली, राम मनोहर, जयनारायण, नवाराम, दीपू, जगराम यादव, राजेन्दर वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.