

एनटीपीसी टांडा में दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
अम्बेडकर नगरजिले April 5, 2021 Times Todays News 0

डॉक्टर मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
एनटीपीसी टांडा के “आरोग्यम चिकित्सालय द्वारा दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण का अभियान का आज शुभारंभ किया गया एनटीपीसी-टांडा के मुख्य महाप्रबंधक श्री के0एस० राव ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए परियोजना के पात्र कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के पंजीयन की कार्रवाई पहले ही पूरी कर ली गयी थी इस कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत दिनांक 05 से 06 अप्रैल तक 45 वर्ष से ऊपर तक के कर्मचारियों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। आज परियोजना के अनेक पात्र वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने चिकित्सालय पहुँच कर कोविड-19 के टीके की पहली खुराक के रूप में टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किए जाने के उपरान्त अन्य कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को भी निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किए जाने की अपील की है ।महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ० उदयन तिवारी ने बताया कि पात्र कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य उत्साहपूर्वक टीकाकरण में भाग ले रहे हैं। टीकाकरण अभियान में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का उत्साहवर्द्धन करते हुए डॉ0 तिवारी ने कहा कि सभी लोग निर्भीक होकर टीका लगवायें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पहले दौर में संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिए चिकित्सालय में वेंटिलेटर सहित सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई थीं । इसलिए कोरोना के दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना करने के लिए चिकित्सालय पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के साथ ही सभी लोगों को नियमितरूप से फेसमास्क पहनने तथा निश्चित अंतराल पर हैंडवाश करते रहने की आवश्कता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.