


अयोध्या 3 अप्रैल 2021। प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के सदस्यों की आज एक बैठक प्रेस क्लब परिसर में आयोजित की गई। इस मौके पर प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के विकास और पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि प्रेस क्लब अपने सिद्धांतों और उद्देश्यों की तरफ निरंतर गतिशील रहे इसके लिए जो कुछ भी प्रयास करने हो उसे सभी को मिलकर करना होगा। बैठक में प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या को बदनाम करने के लिए की जा रही साजिशों की सभी सदस्यों ने निंदा की और यह तय किया कि प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के खिलाफ चलाए जा रहे कुचक्र का एकजुट होकर मुकाबला किया जाएगा ।बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या वर्तमान में जिन व्यवस्थाओं के तहत चलाया जा रहा है आगे भी इन्हीं व्यवस्थाओं के साथ ही प्रेस क्लब को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया जाए साथ ही यह भी तय किया गया कि प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या को बदनाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।बैठक में प्रेस क्लब के सचिव के ऊपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सदस्यों ने यह तय किया कि प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर एक प्रत्यावेदन प्रस्तुत करेगा साथ ही मुख्यमंत्री से यह मांग करेगा कि प्रेस क्लब को बदनाम करने की साजिश करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ जांच करवा कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रेस क्लब को सोशल मीडिया पर एक्टिव करने के लिए एक ग्रुप बनाया जाए इसे संचालित करने की व्यवस्था वरिष्ठ पत्रकार सूर्य नारायण सिंह को सौंपी गई।इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष हरि कृष्ण अरोड़ा, सचिव त्रियुगी नारायण तिवारी ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश पाठक, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष रामकुमार सिंह, वी एन दास,सुरेंद्र श्रीवास्तव , डॉ राज दत्त पांडे ,जय प्रकाश सिंह,इन्दु भूषण पांडे
रमेश त्रिपाठी, वेद पाठक अंजनी कुमार सिन्हा, उग्रसेन मिश्रा ,चंद्रेश श्रीवास्तव, ओम शंकर पांडे, हरिश्चंद्र सिंह, राकेश कुमार वर्मन, देवबक्श वर्मा, प्रदीप पाठक, सूर्य नारायण सिंह, शिवकुमार मिश्र ,प्रमोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.