

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
जिलेबहराइचराज्य July 1, 2020 Times Todays News 0

आशीष गुप्ता
मिहींपुरवा(बहराइच)- पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जय नारायण शुक्ल के कुशल नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है | प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के समीप स्थित ग्राम मेडकिहा के जगन्नाथी मन्दिर के पास से मोतीपुर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा | जिसके पास से मोतीपुर पुलिस टीम ने जामा तलाशी के दौरान छिपाकर रखे गए चोरी के आठ आदत मोबाइल फोन, एक पानी का मोटर व एक पंखा बरामद किया | पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम मेड़किहा निवासी करीम खां पुत्र अजीज खां के रूप में हुई । चोरी के सामान के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार चोर शातिर किस्म का अपराधी है | जिसके ऊपर मोतीपुर थाना में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं | चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करीम के ऊपर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है | उक्त गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 रनबीर सिहं,उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता, हे0का0 उमाशंकर त्रिपाठी, कां0 हरेन्द्र प्रसाद सहित मोतीपर पुलिस टीम शामिल रही |
No comments so far.
Be first to leave comment below.