

न्याय की आस में 2 सालो से थाने का लगा रहा चक्कर
जिलेराज्यसुल्तानपुर July 1, 2020 Times Todays News 0

,
इन्द्र नारायण तिवारी
सुल्तानपुर/ दो वर्ष पूर्व हुई हत्या बाद आरोपी का नाम उजागर होने के बावजूद पुलिस हत्या आरोपी को नही कर सकी गिरफ्तार।शक के आधार पर पीड़ित ने हत्या में शामिल होने की नामजद दी थी तहरीर।पुलिस ने शक के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच का हवाला देते हुए अभी तक पीड़ित को सिर्फ थाने का लगवाया है चक्कर।थक हार अब पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने लगाई है न्याय की गोहार।मामला बीते 17 जून 2018 का है ,कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना सैदखानपुर निवासी श्रीनाथ पुत्र राम बली की माने तो मृतक कमलेश शर्मा17 जून 2018 को अज्ञात नम्बर से फोन आया और उसे बाग में आने की बात कही,सुबह 4 बजे गांव के ही कुछ लोगो ने रेलवे लाइन किनारे बाग में एक शव पड़ा देखा,सूचना पुलिस को दी गई और उसकी पहचान हुई तो वह कमलेश शर्मा निकला,जिस पर पीड़ित ने हत्या करे जाने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी और हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हो सकी,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक को गंभीर चोट भी आई है,और मौके वारदात पर अधिक मात्रा में खून देखे जाने की बात भी पीड़ित ने अपनी तहरीर में लिखी,लेकिन बावजूद इसके अभी तक जांच का कोरा आश्वासन देकर ही थाने से वापस लौटा देती थी पुलिस। जब भी विवेचक से पीड़ित मिलता तो जांच चल रही जल्द ही गिरफ्तारी होगी,इस बात आश्वासन देकर थाने से वापस कर दिया जाता लेकिन पीड़ित का आरोप है कि कभी भी विवेचक ने ना ही उसका बयान दर्ज किया और न ही जांच के लिए पीड़ित के घर तक गई,अब थक हार कर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित ने न्याय की गोहार लगाई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.