


प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकरनगर। पुलिस हिरासत में हुई आजमगढ़ के युवक की मौत के मामले में बहुजन समाज पार्टी की टांडा ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार कमल कुमार उर्फ बिल्लू वर्मा ने पुलिस की कड़ी आलोचना की।उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पुलिस बेकाबू हो गई है तथा जनसामान्य का भी उत्पीड़न करने से बाज नही आ रही है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है। बिल्लू वर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से 50लाख आर्थिक सहायता दी जाए।बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता बिल्लू वर्मा ने घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.