

महिला लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य April 2, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
टांडा,अंबेडकर नगर। घूस मांगना महिला लेखपाल को महंगा पड़ा।अयोध्या से आई एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया।आरोपी महिला लेखपाल को गिरफ्तार कर ले कर चली गई।गौरतलब है कि ग्राम सभा दौलतपुर हजला पट्टी में तैनात महिला लेखपाल किसी मामले में किसान से मोटी रकम की मांग की।किसान अपने काम के बदले महिला लेखपाल को पैसा चला गया।एंटी करप्शन टीम चारों तरफ मौजूद थी। किसान के निकलते ही टीम ने महिला लेखपाल को दबोच लिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.