


प्रफुल्ल श्रीवास्तव
इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर।नगर पंचायत इल्तिफातगंज बापू जयराम वर्मा चौराहे पर एक युवक को पालतू कुत्ते ने दौड़ा लिया।गिर जाने पर युवक को कुत्ते ने जांघ के पास काट लिया।खून से लथपथ देख पीड़ित के समर्थक आक्रोशित हो उठे,और जमकर हंगामा किया। समर्थक पालतू कुत्ता पालने वाले के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।घटना उस समय की है जब पीड़ित रोज की भांति अपने के सब्जी के दुकान को बंद करा रहा था।आरोप है कि स्थानीय मोहल्ला आजाद नगर के निवासी सब्जी विक्रेता के पुत्र को अकेला देख जानबूझकर स्थानीय मोहल्ला ईश्वर नगर निवासी ने अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया।पीड़ित के समर्थन में उतरे व्यापारियों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.