


एस एन दुबे
दुबौलिया (बस्ती)। कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक शाखा से रुपये निकालने गई महिला से टप्पेबाजों ने 30 हजार रुपये उड़ा दिया। उसे कागज की गड्डी थमा कर टप्पेबाज रुपये लेकर चलता बने। पुलिस महिला को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अशोकपुर गांव निवासी पूनम पत्नी धर्मेन्द्र पशुपालन के लिए दुबौलिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर गई। वहां से कर्ज के रूप में 30 हजार रुपये लेकर बैंक से बाहर निकली। इसी दरम्यान दो युवक महिला के पास पहुंचे। उससे चार लाख रुपये खाते में जमा करने के लिए कहा। झांसा दिया कि आप महिला है,इसलिये रुपये जल्दी से जमा हो जाएंगे। रूमाल मे लपेटकर रखी गड्डी उसे देकर उसके पास रखे 30 हजार रुपये खुद ले लिए। बैंक के अंदर आने के बजाये जब दोनों युवक सड़क की तरफ जाने लगे। हक्का बक्का महिला हाथ में पकड़ी पोटली खोली तो उसमें कागज की गड्डी निकली। महिला ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के जरिये सुरागकशी की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.