अग्रवाल सभा की नयी कार्यकारणी का गठन अग्रवाल सभा की नयी कार्यकारणी का गठन
श्री अग्रवाल सभा अध्यक्ष उत्तम बंसल ने अपनी नयी कार्यकारणी का गठन किया।उत्तम बंसल सभी सदस्य को माला देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में... अग्रवाल सभा की नयी कार्यकारणी का गठन


श्री अग्रवाल सभा अध्यक्ष उत्तम बंसल ने अपनी नयी कार्यकारणी का गठन किया।
उत्तम बंसल सभी सदस्य को माला देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में श्री
अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस
कार्यसमिति में संरक्षक के रूप में ओम् प्रकाश अग्रवाल,बलराम दास
अग्रवाल,आनंद कुमार अग्रवाल। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल ने कहा
की विगत 3 सालों में जिस प्रकार से अग्रवाल सभा ने समाज के सभी वर्गों के
लिए एवं सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जिस प्रकार से समाज
सेवा की कोरोना काल में मजदूरों को भोजन कराया।निःशुल्क पियाऊ कैंप लगाए
जमथरा घाट  का जीर्णोद्धार कराया इसी प्रकार से नई टीम गठित करते हुए
प्रण लिया कि जिस प्रकार से अग्रवाल सभा जनता की लगातार सेवा करता आ रहा
है उसी प्रकार अग्रवाल समाज निरंतर किसी की भी मदद करने के लिए हर समय
तैयार रहेगा। सभा में शिक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई और प्रयास
किया गया कि आगे नव युवक एवं युवतियों को सही काउंसलिंग द्वारा उनको
शिक्षा का महत्व समझाया जाएगा और समय-समय पर जागरूकता अभियान द्वारा
पढ़ाई के प्रति युवाओं को प्रेरित किया जाएगा सभा  के सम्मानित सदस्यों
द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार के विचार आए जिनका स्वागत किया गया उनपर
विचार किया गया एवं उचित निर्णय लेकर उस पर कार्य किया जाएगा। जिससे कि
हम अग्रवाल समाज का नाम पूरे जिले में नहीं बल्कि पूरे देश में रोशन कर
सके। इस बार की कार्यकारिणी में विशेष प्रकार का जोश है  सदस्यो में
कार्य करने के प्रति विशेष जागरूकता है इसको देखते हुए लगता है की
अग्रवाल समाज अपनी एक अटूट छाप जरूर छोड़ेगा।महामंत्री आलोक अग्रवाल ,
उपाध्यक्ष श्री अंजनी गर्ग , शरद अग्रवाल ,आशीष गर्ग,बिपिन बंसल , दीपक
कुमार अग्रवाल , वरिष्ठ मंत्री श्री राजीव अग्रवाल, संयुक्त मंत्री अनिल
अग्रवाल,खेलकुद मंत्री अनु अग्रवाल संगठन मंत्री हर्ष अग्रवाल कार्यक्रम
सयोजक विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष अमल अग्रवाल सह-कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल
आयव्यय निरीक्षक श्री संजय अग्रवाल प्रवक्ता विभूति मोहन सिंघल।
कार्यकरणी समिति सुशील कुमार अग्रवाल,रामबाबू अग्रवाल ,श्याम
अग्रवाल,बालकृष्ण अग्रवाल,विवेक गर्ग,अमित अग्रवाल,अंशु अग्रवाल,सलिल
अग्रवाल,अर्पित अग्रवाल,विशाल अग्रवाल आदि लोग मोजूद रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *