

डायल 112 के चालक का भी हुआ चालान मची रही अफरा तफरी
अम्बेडकर नगरजिले March 31, 2021 Times Todays News 0

हरी लाल प्रजापति
अम्बेडकरनगर, 31 मार्च। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एक बार फिर से सड़क पर उतरे ।अधिकारियों ने शहजाद पुर चौक में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डायल 112 की गाड़ी संख्या 2551 भी चपेट में आ गई। इसके चालक द्वारा मास्क ना लगाए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने उसका भी चालान काट दिया। पुलिस की गाड़ी का चालान कटने पर लोगों में जबरदस्त डर व्याप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पांव पसार रहा है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका अनुपालन कहीं पर होता नहीं दिख रहा है। ना दुकानदार मास्क लगा रहे हैं और ना ही दुकानों पर जाने वाले ग्राहक ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं । इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर भी बिना मास्क के तेल प्रदान किया जा रहा है । सार्वजनिक स्थलों पर भी लोग 2 गज की दूरी बनाए रखने से परहेज कर रहे हैं ।जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जहां भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। बुधवार को दोपहर में शासन स्तर से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए जिसके बाद डीएम व एसपी हकीकत परखने के लिए खुद ही निकल पड़े ।भीड़भाड़ वाले इलाके शहजाद पुर चौक में उन्होंने सबसे पहले दस्तक दी जहां पर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के चलते पाए गए। यहां पर मास्क न लगाने पर लोगों का चालान किया गया ।साथ ही उन्हें भविष्य में मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.