

थाना परिसर में मनाया होली का त्यौहार
अयोध्याजिलेराज्य March 31, 2021 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ार मवई अयोध्या/ सभी गलतफहमियो,मनमुटाव को दूर करते हुए आपसी भाई चारे के साथ एक दूसरे से प्रेम भाव बनाकर रहने की प्रेरणा देने वाला पर्व होली त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से व्यवस्था पूर्वक सम्पन्न कराने के बाद मवई थाना व अधीनस्थ पुलिस चौकी बाबा बाजार एवं सैदपुर चौकी पुलिस के स्टाफ के साथ दूसरे दिन थाना मवई मुख्यालय परिसर में थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण तरीके से विभिन्न रंगों ,अबीर गुलाल तथा अनेकों प्रकार के सुगंधित फूलों की पंखुड़ियों का प्रयोग करते हुए होली का पर्व बड़े खुशनुमा माहौल में मनाया।बाद में सभी उप निरीक्षकों तथा सिपाहियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी तथा होली पर्व पर बनने वाले अनेकों पकवान तथा मिठाइयों का सेवन किया।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने कहा कि होली के पर्व पर हम बगैर भेदभाव के भाईचारे के माहौल में स्टॉफ के साथ होली मनाते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। यह त्यौहार किसी भी प्रकार का आपस में मनमुटाव एवं भेदभाव ना रहे ऐसी प्रेरणा देता है । इस मौके पर थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी बाबा बाजार धर्मेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी सैदपुर विनय कुमार यादव,उप निरीक्षक रामचेत यादव, महिला/ पुरुष सिपाहियों के अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.