


बुद्धवार की प्रातः अयोध्या में क्षेत्र का निरीक्षण करते हुये अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पहुँचे स्वर्गद्वार। स्वर्गद्वार में एक नवीन मार्ग का निर्माण जो कि लगभग पूर्ण था, उसमें कई कमियों को देख विधायक वेद गुप्ता ने कार्य को असंतोषजनक बताते हुये नाराजगी जताई। आस-पास के महंत व निवासियों द्वारा भी विधायक को निर्माण में उपयोग की गई सामग्रियों को गुणवत्ताहीन बताया गया। सड़क में पानी निकासी का कार्य अधूरा था, जगह-जगह चैम्बर खुले थे, जिससे प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही थी। इन सभी को सुनकर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दूरभाष पर नगर आयुक्त से वार्ता कर कार्य की जांच कराने व शीघ्र-अतिशीघ्र्र गुणवत्ता पूर्ण रूप से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया, और यह भी कहा कि अयोध्या में होने वाले किसी भी कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अयोध्या का हर कार्य उसकी गरिमा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण होना ही चाहिए।
इस अवसर पर महंथ सत्येन्द्र दास वेदांती, मण्डल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, पार्षद संजय शुक्ला, महंथ मोतिहारी मंदिर, महंथ बावन मंदिर व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.