

अनोखे अंदाज में चुनाव लड़ रहे हैं वहीदुद्दीन
आजमगढ़जिले March 30, 2021 Times Todays News 0


अशोक कुमार
आजमगढ़ -आजमगढ़ के गाँव चकसिठी प्रधान पद के प्रत्याशी वहीदुद्दीन का अंदाज भी निराला है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह घोषणा पत्र जारी किए जा रहे हैं। होर्डिग्स पर तस्वीरों के साथ मतदाताफ़ओं को लुभाने के लिए वादे भी लिखे गए हैं। जिनमें सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों का वादा प्रमुखता से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत चकसिठी प्रधान पद के प्रत्याशी वहीदुद्दीन ने अपने ग्राम वासियों के लिए समस्त घोषणाएं की। 1) सभी ग्राम वासियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।2)लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे जो भी योजनाएं सरकार से आती हैं वह अपने ग्राम वासियों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे । 3)उनका प्रयास ग्राम वासियों की सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहेगा।4)अपने ग्राम वासियों तक सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट लगवाना।5)गांव में सफाई, आम नागरिक की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देनाऔर उनका कहना है कि जो भी सरकारी योजनाएं आती हैं उनका लाभ वह अपने ग्राम वासियों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।जब हम लोगों ने चक सिटी गांव का सर्वे किया तो गांव के लोगों का कहना था की वहीदुद्दीन जी जो प्रधान पद के प्रत्याशी हैं जो काम उन्होंने बीडीसी रहते कर दिया वह कार्य बहुत से लोग प्रधान रहते हुए भी नहीं किया।इसके साथ ग्राम पंचायत चक सीट्ठी से प्रधान पद के प्रत्याशी वहीदुद्दीन जी ने अपने व अपने परिवार वालो की तरफ से समस्त ग्राम वासियों को होली व शबे बारात की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.