


एस एन दुबे
बस्ती/ सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया में बच्चों के साथ छत पर सो रहे रामचरन चौरसिया (30) का शव सोमवार की रात पड़ोसी के छत पर खून से लथपथ मिला।पत्नी रजनी ने बताया कि सोमवार रात करीब दो बजे हल्की बरसात शुरु होने पर उसकी नींद टूटी। पति को छत पर न देख पहले उनको नीचे कमरे मे खोजा। कमरे ने न पाकर फिर छत पर गई तो वहां पट्टीदार के छत पर खून से लथपथ शव देखा। शोर मचाते हुए इसकी जानकारी बाग की रखवाली कर रहे अपने श्वसुर शंकर को मोबाइल फोन से दी। पिता शंकर ने ग्राम प्रधान और सोनहा पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे एसएचओ राजेश मिश्र ने रामचरन के एक पट्टीदार को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पत्नी रजनी ने पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। रामचरन नरखोरिया पड़ाव पर पान की दुकान चलाकर जीवकोपार्जन करता था।
No comments so far.
Be first to leave comment below.