

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का विदाई समारोह “नागरिक अभिनंदन समारोह” में परिवर्तित
अयोध्याजिले March 27, 2021 Times Todays News 0


अरुण कुमार अग्रवाल
अयोध्या
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जनपद ईंट निर्माता समिति, कोयला व्यापारी संघ अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का विदाई समारोह आज “नागरिक अभिनंदन समारोह” में परिवर्तित हो गया। सिविल लाइन स्थित होटल के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ईँट निर्माता समिति से मनीराम वर्मा,सत्यप्रकाश सिंह,संजय सावलानी, कोयला व्यापार संघ से पवन जीवानी, रामगोपाल माखरिया, संजय जैन,साकेत सर्राफा मंडल से नरेश अग्रवाल, उत्तम बंसल इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन से एस बी सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल “पप्पू”, साकेत लोहा व्यापार मण्डल से नीरज जायसवाल, विजय अग्रवाल, अयोध्या नगर व्यापार मण्डल से पंकज गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, सुचित्तागंज से रामबिलास सोनी,रोटरी परिवार फ़ैज़ाबाद से सजन अग्रवाल, अमित केडिया, केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन से अवि आनंद,आनंद अग्रहरि, अनूप सोनी,पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन से राजेश कुमार सिंह, नौरंग सिंह, संजीव पांडेय, एल पी जी डिस्ट्रीब्यूटर्स आए रामू प्रियदर्शी, रतन सिंह, कोल्ड स्टोरेज संघ से दिवाकर सिंह, इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन से मो उमर, सरदार जसबीर सिंह, मोहम्मद सुहैल रेडीमेड एसोसिएशन से अनिल माखेजा, डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन से सचिन सरीन, दीपू मिश्रा मोबाइल डीलर से यशयस्पति अग्रवाल,मेसोनिक लॉज से पुनीत मेहरोत्रा,समाजसेवी शरद अग्रवाल(रूदौली),गुरुसिंह सिख सभा के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह राने द्वारा बुके एवम समृति चिन्ह प्रदान कर,विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के डॉ चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, बृजेश यादव, अमित सिंह,आदिल मुस्तफा, गगनदीप सिंह, सलिल अग्रवाल ने 51 किलो की माला एवं राम दरबार भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह के अंत मे जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सरल कार्यप्रणाली से 8 माह के कार्यकाल में जनपद के उधमियों और व्यापारियों में पुलिस के प्रति जो भरोसा जगा,वह पहले कभी नही दिखा।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या के व्यापार मंडल ने जो सकारात्मक सहयोग एवं स्नेह दिया,उससे व्यापारियों के साथ कार्य करने में आसानी हुई, क्योंकि व्यापारी समाज ही वह वर्ग होता है,जो अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट होता है, अतः पुलिस विभाग पर उनका भरोसा हमारी सबसे बड़ी सफलता है। कार्यक्रम के अंत मे महानगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, महामंत्री अरुण अग्रवाल एवम ज्ञान केसरवानी ने शॉल एवं रामजन्मभूमि की स्मृति प्रदान कर उनका आभार प्रकट किया। समारोह का सफल संचालन महानगर महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.