अनिल कुमार
अयोध्या
संदिग्ध परिस्थितियो मे दो किसानो के खेतों मे गन्ना जलकर राख हो गया ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग को काबू मे किया गया जानकारी के अनुसार रुदौली तहसील क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों के किसान मुस्काबाद सालिक राम पुत्र दुःखी राम व बनगांवा निवासी राम राज पुत्र राम फेर के खेत मे संदिग्ध परिस्थितियो खेत में खड़ा दो दो बीघा गन्ना जलकर राख हो गया अंगार इतनी तेज थी कि मौके पर राम राज के खेत में एक किसान की गन्ना लोड खडी ट्राली थी जिसका टायर भी जल गया सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल राजेंद्र ने दोनो के नुकसान का आंकलन करके रूदौली तहसील को रिपोर्ट भेज दिया है
No comments so far.
Be first to leave comment below.