

एनटीपीसी-टांडा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
अम्बेडकर नगरजिले March 27, 2021 Times Todays 0

डॉक्टर मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
:एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने सामुदायिक विकास योजना के अन्तर्गत आसपास के किसानों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ‘कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बेडकरनगर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को बहुफसली खेती एवं पशुपालन के माध्यम से आमदनी बढ़ाने के संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया गया ।टांडा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री के0 श्रीनिवास राव द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी 28 किसानों को सीड्स किट एवं प्रमाण पत्र सौंपा गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक श्री राव ने किसानों एवं ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित करते हुए टांडा परियोजना की यूनिट-6 के सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज होने के बारे में बताया उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अपने प्रमुख कार्य बिजली उत्पादन करने के साथ ही आसपास के गॉवों का चहुँमुखी विकास करने में विश्वास रखती है। उन्होंने इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम के सफलतापूर्वक चलाये जाने पर प्रसन्नता और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे किसान उत्पादकता बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ा पायेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथ श्री एस०एन० पाणिग्राही. अपर महाप्रबंधक ( मा०सं0) ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने वाले किसानों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को किसानों के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया। उन्होंने इस अवसर पर एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व- सामुदायिक विकास योजना के तहत आसपास के गांवों के विकास के लिए विविध कार्यक्रमों की चर्चा की।इसी श्रृंखला में मुख्य महाप्रबंधक श्री राव ने अपनी टीम के साथ सामुदायिक विकास योजना के तहत ग्राम महरीपुरमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे “मशरूम उत्पादन” प्रशिक्षण कार्यक्रम काअवलोकन किया। उन्होंने मशरूम के उत्पादन के लिए किए गये समुचित प्रबंध को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथाइसमें शामिल महिलाओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर एनटीपीसी-टांडा के श्री परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक ( भूमि अधिग्रहण एवं आर एंड आर), श्रीमती मृणालिनी, उप महाप्रबंधक (मा0सं0), एवं श्री पी०वी० जनार्दनन उप प्रबंधक ( आर एंड आर) उपस्थित रहे।इस तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला विकास प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा दिनांक 23.03.2021 को कृषि विज्ञान केन्द्र, अम्बेडकरनगर में किया गया था।कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ० रामजीत (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष), डॉ० विद्यासागर (वैज्ञानिक, पशुपालन). एवं डॉ प्रदीप कुमार (वैज्ञानिक, फसल संरक्षण) द्वारा प्रतिभागी किसानों को सहज तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस दौरान महरीपुर एवं रायपुर के ग्राम प्रधान एवं अनेक किसान मौजूद रहे। ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामीणजनों ने कौशल विकास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की तथा एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री इशिता पोहूजा, कार्यपालक (सीएसआर एवं आर एंड आर) द्वारा किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.