23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली लाश 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली लाश
अशोक कुमार आजमगढ़/अहिरौला थाना क्षेत्र के चकलतीफ गांव में सोमवार सुबह आम के पेड़ की डाली से एक 23 वर्षीय युवक की लटकती हुई... 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली लाश

अशोक कुमार

आजमगढ़/अहिरौला थाना क्षेत्र के चकलतीफ गांव में सोमवार सुबह आम के पेड़ की डाली से एक 23 वर्षीय युवक की लटकती हुई लाश मिली। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को हुई। तो गांव पड़ोस में कोहराम मच गया तथा घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। वही सूचना पाकर थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतक का नाम अमित यादव पुत्र राम नवल पवई थाना क्षेत्र के भूख ली गांव का निवासी था। जो अहरौला थाना क्षेत्र के इमाम गढ़ गांव निवासी अपने मौसा रविंद्र उर्फ रवि यादव पुत्र पति राज के यहां रहता था।जानकारी के अनुसार पता चला कि परिजनों का कहना है कि रविवार रात करीब 9:30 बजे घर से खाना पीना खाकर घर से लगभग 200 मीटर स्थित एक ट्यूवेल पर सोने गया। करीब 10:00 बजे उसके मौसा रवि ट्यूवेल पर आए तो और उसे वहां ना पाकर मृतक के मोबाइल पर फोन किया तो उसने बताया कि वह शौच हेतु चकल तीफ गांव के पूरब साइड स्थित पोखरे पर चले गए थे। जो सोमवार भोर में पोखरे के पास शौच हेतु गई महिलाओं ने युवक को आम के पेड़ की डाली से लटकता हुआ देख इसकी सूचना तुरंत रवि यादव के परिजनों को दिया गया। तथा सूचना पाकर परिजनों के साथ ही साथ काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।जहां चारों तरफ चीख-पुकार के साथ कोहराम मचा हुआ था।वही इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अमित दो भाइयों में सबसे बड़ा था।तथा उसकी मां का नाम दुलारी देवी है उसके मौसा के कोई संतान नहीं थी इसीलिए व उनके घर रहता था।वहीं घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर मृतक की लाल रंग की चप्पल मिली। घटना के समय वह लाल रंग की बनियान वैक्काली जींस की पैंट पहना हुआ था।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *