

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण
अम्बेडकर नगरजिले March 24, 2021 Times Todays News 0


राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर संचालित कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में राजित राम परिचारक उपस्थित थे। कोविड-19 हेल्प डेस्क रजिस्टर अपडेट न होने के कारण नाराज जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि राजित राम का 1 दिन का वेतन काटा जाए।उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करने व उनका विवरण रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें ।साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यालय के विभिन्न पतल माध्यमिक शिक्षा हाई कोर्ट पटल, व्यवसायिक शिक्षा संस्कृत पटल, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा पटल तथा बोर्ड परीक्षा अनुभाग पटल में कार्य कर रहे कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो उसमें जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के इंद्रजीत यादव अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी अनुपस्थित कर्मिक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया ।इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करना सुनिश्चित करें ।जो कर्मचारी अवकाश /ड्यूटी पर हो उसका अंकन उपस्थिति पंजिका में उसी दिन समय से करना सुनिश्चित करें । शौचालय में गंदगी देख नाराज जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि इसे तत्काल साफ सफाई कराया जाए। माध्यमिक शिक्षा अनुभाग कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकों के वेतन से संबंधित एवं सेवानिवृत्त शिक्षक के पेंशन से संबंधित कोई प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। कंप्यूटर कक्ष में उपस्थित कर्मिक से ई कुबेर पोर्टल को जिलाधिकारी ने खोलने को कहा ।लेकिन नेटवर्क न होने से पोर्टल खुल नहीं सका। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक फ्लोर पर वाईफाई लगाना सुनिश्चित करें। जिससे ऑनलाइन कार्य बाधित न हो ।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभागार को रिकॉर्ड रूम के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इसमें रखी फाइलें व्यवस्थित नहीं थी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि फाइलों के रखरखाव को ठीक करें एवं साफ सफाई का भी ध्यान दें। इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में पेड़, पौधे, हरियाली साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था पाई गई। गर्मी का मौसम देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में जगह जगह पर चिड़ियों को पीने के लिए जल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.