


बाबा बाजार मवई / मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सुखनन्दन पुरवा मजरे बड़ेला में कचरा गोबर फेंकने को लेकर दो सगे भाइयों में जम कर मारपीट हुई। दोनों तरफ से हुई मारपीट में एक महिला समेत चाचा भतीजे घयल हो गये।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम सुखनन्दन पुरवा के पन्नालाल की पत्नी गुड़िया देवी प्रातः अपने खेत मे गोबर फेकने गयी थी। पन्नालाल के भाई ने यह कह कर गोबर फेकने से मना किया कि यह रास्ता है इस पर मत गोबर कचरा फेंको।इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी।कहासुनी व वाद-विवाद से प्रारंभ हुई वार्ता झगड़े में तब्दील हो गई।इसी बीच दोनों तरफ से लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गये और मारपीट शुरू हो गयी।एक पक्ष की गुड़िया देवी उनका लड़का जितेंद तथा दूसरे पक्ष के पन्नालाल के बड़े भाई राम कैलाश घायल हो गये।सूचना पाकर डायल 112 पी आर बी 0925 के प्रभारी साजिद खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया।गुड़िया देवी ने राम कैलाश तथा उनके दोनों लड़के अंकित और लवकुश पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। वहीं दूसरे पक्ष के राम कैलाश ने भी अपने भाई पन्नालाल तथा भतीजा जितेंद्र पर भी मारपीट का आरोप लगाया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि घूर गड्ढे को लेकर दोनो पक्षों मे मारपीट हुई है अभी तक एक पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है
No comments so far.
Be first to leave comment below.