

रस्तोगी महिला समाज का होली मिलन समारोह
अयोध्याजिलेराज्य March 24, 2021 Times Todays News 0

रस्तोगी महिला समाज का होली मिलन समारोह लल्ली देवी के प्रांगण में
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
कार्यक्रम का संचालन मोना ,अनुश्री तथा नेहा ने बहुत ही कुशलता पूर्वक से किया |
समारोह का प्रारंभ स त्यवादी महाराज हरिश्चंद्र को माल्यार्पण तथा दीप
प्रज्वलित करके किया गया| कई रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
जिसमें गणेश वंदना ,तंबोला ,डांस जिसमें कुमकुम ,सोनल ,आरती तथा ज्योति
ने किया बच्चों ने भी डांस किया जिसमें कृष्णा ,कुश ,शिवाय,तथा विराज ने
भी डांस किया |गेम में प्रथम पुरस्कार सोनी रस्तोगी तथा द्वितीय पुरस्कार
माला रस्तोगी को मिला |रेंबो क्वीन रेनू रस्तोगी चुनी गई |फूलों की होली
में भी सभी ने खूब डांस किया|
कार्यक्रम में अंजू , उषा , रेसी, अभिलाषा ,शालिनी ,स्मिता, रागिनी,
अनीता ,सलोनी, कंचन, सीमा, लीना, सपना ,रूपाली , रश्मि ,शोभा, अंकिता,
शिवानी, शिप्रा, बीना ,अंजलि ,शिखा ,एकता ,निरुपमा तथा अन्य लोग शामिल
हुए
No comments so far.
Be first to leave comment below.