

मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे
अयोध्याजिलेराज्य March 24, 2021 Times Todays News 0

ज़मीर अहमद पस्ता
भेलसर /रुदौली / तराई क्षेत्र के प्रमुख गांवो को जोड़ने वाली मुख्य सड़क रुदौली विधानसभा क्षेत्र के शुजागंज कैथी मार्ग को ओवर लोड बालू खदान की ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक की वजह से मार्ग पर जगह जगह गड्ढे व जर्जर होने की वजह से लोगो को आवागमन में काफी दुश्वारियां हो रही है ग्राम सभा पस्ता माफ़ी निवासी विकास सिंह का कहना है की ओवर लोड ट्रक की वजह से कई जगह रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिस पर बालू खदान के मालिक ने रोड के गड्ढे को बालू से ढक दिया है जिससे राहगीर कई बार रोड पर पड़े बालू की वजह से चोटिल हो चुके है वही गांव के अनिल यादव व मगन यादव का कहना है की कुछ माह तक बालू घाट के सभी वाहन शुजागंज मुजेहना मार्ग से होकर जाती थी लेकिन मार्ग जर्जर होने पर योगी सरकार ने इस मार्ग को टेंडर प्रकिर्या के माध्यम से सड़क का नवीनीकरण करवा दिया इसके बाद रोड के ठेकेदार ने बालू घाट की सभी गाड़िओ का आवागमन बंद करवा दिया ताकि ओवर लोड की वजह से ये रोड पुना जर्जर न हो जाये ! अब यही हाल कैथी शुजागंज मार्ग का है जो बुरी तरह जर्जर हो चुकी है जो क्षेत्र वासिओ के लिए एक चिंता का विषय है
No comments so far.
Be first to leave comment below.