

बस – कंटेनर की टक्कर में 6 की मौत
अयोध्याजिले March 23, 2021 Times Todays 0

राजेश मिश्रा
रुदौली अयोध्या
कोतवाली रुदौली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंगलवार की भोर सुबह तीन बजकर पच्चीस मिनट पर फैजाबाद की ओर जा रही परिवाहन बस डीसीएम की ओवर टेकिंग से कुछ तकनीकी खराबी आने से बस चालक वाहन को सही कर रहे थे मौके पर कुछ सवारियां भी उतर कर बस को देखने लगे उक्त पर तेजी गति से गिट्टी लाद कर फैजाबाद की ओर कंटेनर जा रहा था स्थित अनियंत्रित होकर कंटेनर यात्रियों को रौंदते हुए बस में जोरदार टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को रुदौली समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरन पुर में भेजा जहां पर छ: लोगों की मृत्यु हो गई । मृतक अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र पवन कुमार शुक्ला उम्र21 वर्ष निवासी बस्ती ओम प्रकाश शुक्ला पुत्र जगदंबा प्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी बस्ती धनंजय विश्वकर्मा पुत्र सुंदर विश्वकर्मा 28 वर्ष निवासी देवरिया विनोद कुमार पुत्र अक्षयवर प्रसाद 40 निवासी बस्ती को दो अज्ञात इन सभी मृतकों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला भेजा गया। घटना की सूचना पर रुदौली पुलिस ने अपने दल बल के साथ घटना पर पहुंच कर यूपी 53 ईटी 9427 के बस्ती रामजी यादव राम लालू यादव ग्राम कोटवा बस्ती को समुदायिक स्वास्थय केन्द्र खैरन पुर में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के संबंध में रुदौली सीओ डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि परिवाहन बस कानपुर से चलकर फैजाबाद की ओर जा रही थी उसी लेन से डीसीए की ओवर टेकिंग से बस में कुछ खराबी आ गई उसी समय कुछ यात्री भी उतर गए मौके पर बस को चालक परिचालक सही कर रहे थे। स्थित पर पीछे से कंटेनर यूपी 5 2 टी 7237 ने बस में टक्कर मार दिया बस में के घायल दो लोगों को समुदायिक स्वास्थय केन्द्र खैरन पुर में भेजा गया बाकी लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.