

शौचालय निर्माण के नाम पर ग्रामीणों को मात्र ₹6000
अम्बेडकर नगरजिले March 22, 2021 Times Todays News 0


हरी लाल प्रजापति
फैज़ाबाद की आवाज/ टाइम्स टुडेज
विकास खण्ड बसखारी में शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव ने दिए रू0 6000/ मात्र जनपद अम्बेडकरनगर में विकासखंड बसखारी की ग्राम सभा लंगड़ी पृथ्वीपुर में शौचालय निर्माण में महा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जहां एक ओर सरकार ने खुले में शौच मुक्त के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवाने का कार्य किया है वहीं ग्राम सभा पृथ्वीपुर में शौचालय के नाम पर ग्रामीणों को मात्र ₹6000 देकर बाकी पैसा ग्राम सचिव विवेक श्रीवास्तव और प्रधान ने अपने जेब में रख लिया जब मीडिया ने ग्रामवासियों से इस विषय में बात किया तो सारा मामला प्रकाश में आया, ग्रामीण महिला ने अपने दिये गये बयान में खुद साफ साफ कहा कि न तो पैसा मेरे खाते में आया है और न ही पैसा हमें नकद मिला है और शौचालय में न तो छत है और न ही दरवाजा ही लगा है पूछने पर प्रधान ने कहा कि बस इतना ही होगा।देखना यह है कि शासन और प्रशासन इस विषय में क्या कार्यवाही करता है।वैसे विकास खण्ड बसखारी के अधिकारियों को सुर्खियों में बने रहने की आदत सी बन गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.