भाजपा सरकार आते ही देश व प्रदेश में हुए बड़े बदलाव :  रामचंद्र यादव भाजपा सरकार आते ही देश व प्रदेश में हुए बड़े बदलाव :  रामचंद्र यादव
राजेश मिश्रा अयोध्या (फैज़ाबाद की आवाज/टाइम्स टुडेज) प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर क्षेत्र सहित तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पटरी... भाजपा सरकार आते ही देश व प्रदेश में हुए बड़े बदलाव :  रामचंद्र यादव

राजेश मिश्रा

अयोध्या

(फैज़ाबाद की आवाज/टाइम्स टुडेज)

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर क्षेत्र सहित तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पटरी पर आ चुकी है। बिजली के लिए व्यापारियों का पलायन शहर से रुक गया है।शहर के सभी वार्डों में विद्युतीकरण कराया जा चुका है।छोटी छोटी गलियों में प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी उसे भी किया गया। कूड़ा निस्तारण के लिए सैदपुर में 2 एकड़ जमीन कूड़ा निस्तारण संयंत्र के लिये आवंटित करा कर कूड़ा निस्तारण संयंत्र प्लास्टिक मोल्ड ईट का निर्माण किया जाएग।देश और प्रदेश की सरकार की बदौलत नगर क्षेत्र के गरीबों को आजादी के बाद से आज तक पक्के मकान नहीं मिल पाए थे चार साल बेमिसाल में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को स्थापित करते हुए योगी सरकार ने शहर के 25 वार्डों में निर्बल और गरीब वर्ग के 3285 लोगों को प्रधानमंत्री आवास देकर शहर निवासियों को बरसात और धूप गर्मी से बचाव का काम किया है। नगर क्षेत्र में शौचालय का निर्माण कराकर शहर की व्यवस्था को बदलने और माताओं बहनों के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने काम किया है। सभी प्रमुख मार्गों को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है उक्त बातें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर विधयाक रामचंद्र यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में सरकार की विभिन्न उपलब्धि का गुणगान किया। एसडीएम विपिन सिंह ने भी सरकारी योजनाओं की विभिन्न जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने चार साल में शहर में हुए बदलाव की बात कही। अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद सीमा में इन चार सालों में नाली,इंटरलाकिंग, सीसी रोड, पेयजल लाइन को बिछाने के अलावा शौचालय और प्रधानमंत्री आवास का तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा शहर की हर गली में एलईडी लाइट और हाई मास्ट लाइट बालों में लगाई गई हैं।इस अवसर पर  प्रधानमंत्री आवास भारत स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय के लाभार्थी पीएम स्वामी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री अशोक कसौंधन,अनिल मिश्रा,निर्मल शर्मा, राजेश गुप्ता,कृष्ण कुमार कौशल, विश्वनाथ तिवारी,सुरेश श्रीवास्तव राज किशोर सिंह,सचिन कसौधन सभासद उमाशंकर कसौंधन,रामसनेही लोधी,कुलदीप सोनकर,आशीष वैश्य,सोना कनौजिया,ऋषभ गुप्ता,आयुष्मान गुप्ता, जिला समन्वयक डूडा सुधाकर सिंह, सिद्धमान सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।संचालन नामित सदस्य शिवराम यज्ञसेनी ने किया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *