


डॉ. मनी राम वर्मा
के. रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव (ग्रामीण विकास), उ.प्र. शासन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा एवं अन्य जिला प्राधिकारियों के साथ एनटीपीसी-टांडा परियोजना का अवलोकन किया गया। परियोजना में आगमन पर के0 श्रीनिवास राव, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी-टांडा द्वारा प्रमुख सचिव श्री नायक का स्वागत बुके भेंटकर किया गया। इस दौरान परियोजना प्रमुख श्री राव ने प्रमुख सचिव श्री नायक एवं जिला प्राधिकारियों को संयंत्र के प्रचालन एवं इसकी अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना प्रभावित गाॅंवों में किए गये कल्याणकारी कार्यों एवं ग्रामीणजनों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। इसी क्रम में जिला प्राधिकारियों द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास समूह (सीएसआर-सीडी) से एनटीपीसी टांडा द्वारा परियोजना प्रभावित गाॅंवों के विकास के लिए किए गये विविध कार्यों के संबंध में चर्चा की गयी।
इस अवसर पर सीएसआर-सीडी समूह द्वारा परियोजना प्रभावित गाॅंवों में किए गये कल्याणकारी कार्यों पर निर्मित एक अल्पावधि फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में ग्रामीण जनों के कल्याण के लिए सीएसआर-सीडी के तहत किए गये विविध कार्यों को राजीव त्रिपाठी, प्रबंधक (मा0सं0) ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से भी प्रदर्शित किया।
एनटीपीसी-टांडा द्वारा आसपास के ग्रामीणजनों की बेहतरी के लिए किए गये कार्यों पर प्रमुख सचिव श्री नायक ने प्रसन्नता व्यक्त की। वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने युवा रोजगार, स्किल डेवलपमेंट एवं स्वयं सहायता समूह के सशक्तीकरण के लिए अभिनव प्रयोग एवं प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने अभी हाल में एनटीपीसी-टांडा द्वारा महरीपुर गाॅंव की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आयोजित ‘‘मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण’’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अत्यन्त कारगर उपाय बताया।
परियोजना में दौरे पर आये प्रमुख सचिव श्री नायक एवं जिला प्राधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0एन0 पाणिग्राही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिझौड़ा चीनी मिल प्रबंधन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.